Chat GPT : बग प्रॉब्लम के कारण लीक हुई यूजर्स की कार्ड डिटेल्स और हिस्ट्री
कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि बग की वजह से कुछ यूजर्स को दूसरे यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स दिख रही थी। इसमें यूजर्स के क्रेडिट कार्ड के चार डिजिट भी नजर आए हैं। कंपनी के अनुसार, 'जांच में पाया गया है कि इस बग की वजह से Chat GPT Plus के लगभग 1.2 परसेंट यूजर्स की पेमेंट डिटेल्स दूसरे यूजर्स को नजर आ रही थी, जो उस दौरान एक्टिव थे।
ChatGPT का नया वर्जन इसी महीने की 14 तारीख को लॉन्च किया गया था, जिसमें Open Ai ने दावा किया कि GPT-4, GPT-3.5 से बेहतर तरीके से काम करता है साथ ही इस अपडेट में टेक्सट भाषा के साथ-साथ अब इमेज भाषा की भी सही जानकारी मिलेगी। वहीं Open AI ने पिछले दिनों ChatGPT को कुछ देर के लिए बंद किया था। इसको बंद करने की वजह एक बग था । जिसके कारण यूजर्स की जानकारी लीक हो रही थी। हालांकि, इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है, जिसमें कंपनी ने बताया है कि बग की वजह से कुछ लोगो को दूसरों यूजर्स की हिस्ट्री दिख रही थी। Open AI ने शुक्रवार को बताया कि कुछ यूजर्स को दूसरे यूजर्स की पेमेंट डिटेल्स भी नजर आ रही थी। हालांकि, इस बग को अब ठीक कर लिया गया है।